ABOUT US

बहुजन व्यापार परिषद्

बहुजन व्यापार परिषद् एक ट्रस्ट है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर IV 113/2022 है। इसकी रजिस्टर्ड ऑफिस B27 / 35 – A, दुर्गाकुंड रोड, वाराणसी, पिन कोड – 221005 उत्तर प्रदेश मे है।

लक्ष्य

भारत की अर्थवयस्था में बहुजन समाज का वास्तविक एवं योग्य प्रतिनिधि तैयार करना।

उद्देश्य

1. हम लोग बहुजन समाज का प्रत्येक छेत्र में वास्तविक एवं योग्य नेतृत्व निर्माण करना चाहते हैं।

जैसे – व्यापार का छेत्र, फिल्म इंडस्ट्री का छेत्र, पत्रकारिता का छेत्र, मेडिकल का छेत्र, शिक्षा का छेत्र, बैंकिंग का छेत्र, रियल स्टेट का छेत्र, लघु एवं कुटीर उद्योग का छेत्र, टीवी चैनल का छेत्र, सोशल मीडिया का छेत्र तथा अन्य सभी सवैधानिक दायरे का छेत्र।

2. भारत में बहुजन समाज के सभी छोटे – बड़े व्यापारी को जोड़कर एक विशाल संगठित शक्ति का निर्माण करना।

OUR DREAM

1.शिक्षा के क्षेत्र में

बहुजन समाज के अधिकतर लोग पैसे के अभाव में बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। या उच्च स्तर की शिक्षा नहीं ले पाते हैं। इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम करने की आवश्यकता है। हमारा यह उद्देश्य है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर काम करेंगे।

2.मीडिया के क्षेत्र में

BAHUJAN CHINGARI TV टीवी चैनल खोलने मे बहुत ज्यादा पैसा लगता है। भविष्य में टीवी चैनल खोलने की भी हमारी योजना है। परंतु वर्तमान समय में “बहुजन चिंगारी टीवी” के नाम से हम यूट्यूब पर चैनल भी चला रहे हैं। हम इस चैनल को और ज्यादा विस्तार करना चाहते हैं। भविष्य में 1 जिले में कम से कम 10 यूट्यूब चैनल खोलने की हमारी योजना है।

3.गायन के क्षेत्र में 

Bahujan SingTop गायकी के क्षेत्र में बहुजन समाज का कोई राष्ट्रीय स्तर का मंच नहीं है। जिस पर हमारे बच्चों का प्रतिनिधित्व हो इसलिए बहुजन सिंहटॉप के माध्यम से गायन के क्षेत्र में अपने समाज के बच्चों में बेहतरीन गायकी विकसित करने के लिए भी हमारी योजना है।

4.बुद्धिजीवी लोगों का महत्वपूर्ण इंटरव्यू  

बहुजन अदालत बहुजन समाज की बात जनता तक आसानी से पहुंचे इसके लिए हम लोग बहुजन समाज के तमाम बुद्धिजीवी लोगों का इंटरव्यू लेने के लिए बड़ा मंच तैयार कर रहे हैं। जिसके द्वारा बहुजन समाज के बुद्धिजीवी लोगों की सही बातें बहुजन समाज तक आसानी से पहुंचाया जा सके।

5.OTT प्लेटफार्म

OTT BAHUJAN CINEMA बहुजन सिनेमा के नाम से हम ओटीटी प्लेटफॉर्म लांच कर रहे हैं। जिस पर वेब सीरीज, हिंदी पिक्चर फिल्म, एवं सभी प्रकार के गाने दिखाए जाएंगे। इन सब की तैयारी बहुजन समाज के लोगों के द्वारा ही की जाएगी। और इस काम में बड़े पैमाने पर हमारे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

6.FILM INDUSTRY CREATION

Our struggle Film Industry Creation Industry for a Film हम लोगों ने बहुजन समाज की फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण किया है। और इस बैनर का नाम है। “फिल्म इंडस्ट्री क्रिएशन” जिसके द्वारा बड़ी-बड़ी फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। web-series का निर्माण किया जाएगा एवं गानों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें अपने लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

PAYBACK TO SOCIETY

दुनिया में किसी भी आंदोलन को चलाने के लिए समय, श्रम, बुद्धि हुनर और पैसे की आवश्यकता पड़ती है। बल्कि बहुजन समाज में जिन लोगों को कुछ करने की इच्छा है, बहुजन व्यापार परिषद उन लोगों का मार्गदर्शन करने का कार्य करती है। व अर्थव्यवस्था का महत्व समझाकर उनको आर्थिक परिवर्तन करने के लिए तैयार करती है। और इस कार्य की जागृति के लिए बहुजन व्यापार परिषद जगह-जगह पर बैठक, सम्मेलन, अधिवेशन, जैसे कार्यक्रम निरंतर करती रहती है।जिन साथी को लगता है कि बहुजन व्यापार परिषद द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरा हो वह साथी अपने इच्छाअनुसार ट्रस्ट के खाते में साथ सहयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2024-02-04 at 8.17.05 PM

Bank Account Details

BAHUJAN VYAPAR PARISHAD

A/C.No.545601010011948

IFSC CODE – UBIN0554561
 
BRANCH – GILAT BAJAR SHIVPUR VARANASI