Founder
बहुजन व्यापार परिषद के संस्थापक का नाम गोपाल शाब्दी है। गोपाल शाब्दी जी का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले में हुआ है। गोपाल शाब्दी जी ने राजनीति शास्त्र में एम.ए.की डिग्री मेरठ यूनिवर्सिटी से ली है। गोपाल शाब्दी जी ने अपना पूरा जीवन सामाजिक कार्यों में ही लगाया है। गोपाल शाब्दी जी ने 14 साल लगातार बामसेफ संगठन में जुड़कर पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में भी कार्य किया है। वैसे बामसेफ संगठन में जुड़ने से पहले वह आर्थिक आंदोलन के ऊपर कार्य कर चुके हैं। परंतु उस समय गोपाल शाब्दी जी का उम्र व अनुभव कम था। इसलिए गोपाल शाब्दी जी ने बामसेफ संगठन से जुड़कर पहले आंदोलन शास्त्र का प्रशिक्षण लिया। उसके बाद वह पुनः आर्थिक आंदोलन के क्षेत्र में 2018 से सक्रिय हो गए। बहुजन महापुरुषों के इस अधूरे आर्थिक आंदोलन के महान कार्य में गोपाल शाब्दी जी का साथ मुख्य रूप से कुलदीप सिंह गौतम जी ने दिया।कुलदीप सिंह गौतम जी उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। कुलदीप सिंह गौतम जी बहुजन व्यापार परिषद के संस्थापक सदस्य भी है। वर्तमान समय में गोपाल शाब्दी जी व कुलदीप सिंह गौतम जी दोनों लोग मिलकर आर्थिक क्षेत्र में बहुजन समाज को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।