Guideline

(1)बेरोजगार युवाओं का मार्गदर्शन…………..

वर्तमान समय में बहुजन व्यापार परिषद बेरोजगार युवाओं में व्यापार के प्रति जागृति लाने के लिए बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है।

(2)व्यापारियों का मार्गदर्शन…
बहुजन व्यापार परिषद व्यापारियों को संगठित करके उनके व्यापार को कैसे बढ़ाना है इसके लिए मार्गदर्शन करती है। व इस कार्य के लिए व्यापारियों को संगठित करके संगठित शक्ति का निर्माण करने हेतु लगातार संघर्ष कर रही है।

(3) निवेशकों का मार्गदर्शन……….
जो साथी बहुजन समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए व इस आर्थिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए निवेश करना चाहते है। बहुजन व्यापार परिषद उनको भी निवेश करने के लिए लगातार सही मार्गदर्शन कर रही है। ताकि जल्द से जल्द बहुजन व्यापार परिषद का लक्ष्य पूरा हो सके।

(4)ब्रांड का मार्गदर्शन……
वर्तमान समय में बहुजन व्यापार परिषद निम्नलिखित ब्रांड का भी मार्गदर्शन कर रही है –

जैसे
(1)बहुजन   (2)जय मूलनिवासी   (3)नमो बुद्धाय   (4) रविदासी   (5) बेगमपुरा   (6) कोरेगांव   (7) आंदोलन   (8) शिल्पकार